place Current Pin : 822114
Loading...


लोक आस्था के महापर्व पर समाजिक दूरी का रखें ख्याल -थानाध्यक्ष

location_on मदनपुर access_time 19-Nov-20, 01:23 PM

👁 255 | toll 125



1 2.0 star
Public

विनय सिंह किंकर लोक आस्था के महापर्व छठ को ले बुधवार को मदनपुर थाना परिसर थाना अध्यक्षष पंकज कुमार सैनी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में कोरोना को देख महापर्व छठ में सतर्कता बरतने की बातें कहीं गई. बताया गया छठ में भाग लेने के लिए देश के अन्य भागों से प्रवासी आते हैं. इस पर्व को मनाने के दौरान काफी सजग हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. ताकि संक्रमण नहीं फैले. पर्व के दौरान भीड़-भाड़ से बचने, बच्चों-बुजुर्गो को इससे दूर रखने का निर्देश दिया गया. नदियों व सरोवरों के घाटों पर न जाकर घर में ही अर्घ्य दिया जाए. इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने व सेनिटाइजेशन पर चर्चा की गई.महापर्व पर असामाजिक तत्वों से सावधानी रहने व पुलिस को सूचना देने की बातें कही गई. बिडिओ कनिष्कक कुमार सिंह ने कहा कि तालाबों में सुरक्षा की दृष्टि से बॉस बल्लाऔर रस्सियों से घेराव करने गोताखोरों की तैनाती करने जहां पर अधिक पानी है वहां पर लाल रंग का कपड़ा बांधकर बांस गाड़ने का निर्देश आयोजन समिति के सदस्यों को दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को कोई असुविधा न हो इसका भी पूरा ख्याल रखें .थानाध्यक्ष ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा डीजे नहीं बजेगा मेला नहीं लगेगी श्रद्धालु मास्क पहनेंगे और 2 गज दूरी का पालन करेंगे कोई आतिशबाजी नहीं करेंगे बैठक में मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह एसआई सूबोध कुमार मुखिया प्रतिनिधि कमलेश चौधरी मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद राकेश षि अनिल ठकराल बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुप्ता पासवान छबि सोनी, दिलीप प्रसाद मुखिया शिवपूजन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play