चतरा: एन आई ए ने नक्सलियों के बिरुद्ध की बढ़ी करवाई ,एनआईए ने टीएसपीसी कमांडर की अचल संपत्ति की बिक्री पर लगाई रोक।
location_on
Chatra
access_time
20-Dec-20, 07:31 PM
👁 472 | toll 236
चतरा: एन आई ए ने नक्सलियों के बिरुद्ध की बढ़ी करवाई ,एनआईए ने टीएसपीसी कमांडर की अचल संपत्ति की बिक्री पर लगाई रोक।
चतरा टीएसपीसी नक्सली जोनल कमांडर विकास गंझू पर एनआईए ने कसा शिकंजा। जिला प्रशासन को चिट्ठी भेज चल-अचल संपत्ति बिक्री पर लगाई रोक। एनआईए की चीठी के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, कमांडर की संपत्ति चिन्हित कर खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश जारी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।