आईईएल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
location_on
Gomia
access_time
09-Jan-21, 11:48 PM
👁 999 | toll 526
Bokaro Status 1.5 star
Public
गोमिया। दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को आईईएल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि कथारा ओपी क्षेत्र के बांधबस्ती के रहने वाले राजेंद्र गोप (38) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। राजेंद्र के खिलाफ पूर्व में 14/20 मामला दर्ज था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में दहेज प्रताड़ना, डोरी एक्ट के मामले में वांछित था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।