पीएनबी सुरही में लगा लोन मुक्ति शिविर
location_on
Nawadih
access_time
02-Feb-21, 08:32 PM
👁 231 | toll 73
पीएनबी सुरही में लगा लोन मुक्ति शिविर
पंजाब नैशनल बैंक सुरही शाखा परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय लोन मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर बोकारो सर्किल प्रमुख सर्वेश प्रसाद एवं प्रदीप कुमार उरांव के देखरेख में लगाया गया । यहां बोकारो सर्किल प्रमुख सर्वेश प्रसाद ने बताया कि सुरही शाखा के कई लोन में लंबे समय से लेन देन नहीं करने के कारण बंद हो चुका है । एनपीए हुए खाता धारी का एक मुश्त समझौता कर खाता बंद किया जा रहा है
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।