टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल
location_on
खलारी
access_time
29-Sep-21, 08:09 PM
👁 10479 | toll 5363
रांची ब्रेकिंग
रांची - कांके थाना क्षेत्र के बोडया में शाम करीब 7:30 बजे टंडवा के उप प्रमुख बबलू सागर मुंडा के वाहन पर गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में बबलू सागर मुंडा के निजी सुरक्षा गार्ड को गोली लगी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बबलू सागर मुंडा अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ रांची की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक फोर व्हीलर उनके गाड़ी के समानांतर पहुंची और शीशा खोल कर उनके गाड़ी पर गोलियां चलाई. इस घटना में बबलू सागर मुंडा का सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. वह बबलू सागर मुंडा गाड़ी से उतर कर पास के एक फ्लैट की ओर भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल घायल सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. मैं आपको बता दूं कि लगभग दो वर्ष पूर्व बबलू सागर मुंडा के बड़े भाई प्रेम सागर मुंडा की भी रांची मोराबादी के पास अज्ञात अपराध कर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।