पाकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने विश्वनाथ यादव के पीड़ित परिवार से मिलने सुदूरवर्ती इलाका मथुरा पहुंचे
location_on
Palamu panki
access_time
20-Dec-20, 07:24 PM
👁 491 | toll 226
पाँकी:- पाँकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने मृतक बिश्वनाथ यादव के पीड़ित परिवार से मिलने सुदूरवर्ती इलाका मतनाग पहुँचे।इस दौरान विधायक डॉ मेहता ने परिजनों से मिलकर आर्थिक सहयोग किया व ढांढस बंधाया।डॉ मेहता ने परिजनों को कहा की इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगो को जल्द होगी गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर न्याय दिलवायेंगे । विदित हो की कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने बिश्वनाथ यादव को अपहरण कर हत्या कर दिया था! जिसके न्याय के लिए डॉ मेहता ने डीजीपी, सीएम और पलामू पुलिस को ट्वीट के माध्यम से भी सजा दिलवाने की मांग की है
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।