लातेहार: सासंग के समीप अनियंत्रित चेचिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त।
location_on
Latehar chandawa
access_time
20-Dec-20, 07:09 PM
👁 675 | toll 318
लातेहार: चंदवा प्रतिनिधि। एनएच-75 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग ब्रह्मणी के समीप रविवार की दोपहर एक चेचिस वाहन नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में चेचिस वाहन के परखच्चे उड़ गए व चेचिस दो पेड़ों के बीच जाकर फंस गया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुए। चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। बताया जाता है कि उक्त चेचिस वाहन टाटा से लखनऊ रहा था, इसी क्रम में चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया और चेचिस वाहन सड़क से उतर गयी व खेतों में चली गयी। चालक चेचिस को पुनः सड़क में लाने का प्रयास करने लगा, चालक इसी क्रम में चेचिस वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर बैठा। सूचना के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली व अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।