पलामू: ठंड और शीत लहर के बीच उपायुक्त ने ज़रूरतमंदों को बाँटा कम्बल। ,शहर के कई स्थानों पर ज़रूरतमंदों के बीच देर रात पहुंचे उपायुक्त।
location_on
Palamu
access_time
19-Dec-20, 11:04 PM
👁 309 | toll 143
पलामू: ठंड और शीत लहर के बीच उपायुक्त ने ज़रूरतमंदों को बाँटा कम्बल। ,शहर के कई स्थानों पर ज़रूरतमंदों के बीच देर रात पहुंचे उपायुक्त।
पलामू उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री शशि रंजन के द्वारा वर्तमान समय में शीतलहरी व कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार की देर रात जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कई स्थानों में जरुरतमंदो के बीच कम्बल तथा ऊनी टोपी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से उनके सेहत के बारे में जानकारी लेते हुए कंबल का सही उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति ठंड में नही सोये, इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को कंबल मुहैया करा रहा है। उपायुक्त ने शहर में कई स्थानों का दौरा कर गरीब व बेसहारा लोगों को रात्रि के समय ठंड एवम शीतलहर से बचने के लिए कम्बल तथा ऊनी टोपी वितरित किया।
उपायुक्त ने छः मुहान चौक, हॉस्पिटल चौक, ओवरब्रिज के समीप, स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कम्बल भेंट किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों के बीच 130 कम्बल बांटे। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, सदर अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी पीयूष सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।