3 दिनों के अंदर दूसरी बार टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ , लगभग आधे घंटे तक दोनों छोर से हुई गोलीबारी।
location_on
Latehar balumath
access_time
19-Dec-20, 02:45 PM
👁 1033 | toll 649
3 दिनों के अंदर दूसरी बार टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ , लगभग आधे घंटे तक दोनों छोर से हुई गोलीबारी।
#Palamu- लातेहार बालूमाथ थाना क्षेत्र के लटदाग जंगल में पुलिस और टीपीसी नक्सली संगठन के बीच शनिवार को जमकर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद चले सर्च अभियान में पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद की है. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान अभी जारी है.
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।