मनिका:— प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री महाविद्यालय में छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से दी जा रही है शिक्षा।
डिग्री महाविद्यालय मनिका के छात्रों को सुचारू रूप से करवाई जा रही है ऑनलाइन क्लासेस शिक्षक ले रहे हैं साप्ताहिक परीक्षा।
location_on
Manika, Latehar
access_time
08-May-21, 03:25 PM
👁 504 | toll 168
मनिका:- प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री महाविद्यालय मनिका में सुचारू रूप से ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं सभी संकायों के प्रोफेसर लगातार ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विद्यार्थीयों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, विद्यार्थी भी ऑनलाइन क्लास का भरपूर फायदा उठा रहे हैं
वहीं कॉलेज के राजनीति विज्ञान के शिक्षक प्रोफेसर बसंत प्रसाद ने बताया कि बच्चों में ऑनलाइन क्लास को लेके काफी उत्साह देखा गया है, उन्होंने ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी बच्चे पढ़ाई को लेके काफी उत्साहित हैं। प्रोफेसर श्री प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास कराया जा रहा है और साप्ताहिक टेस्ट भी लिया जा रहा है। श्री प्रसाद ने विद्यार्थियों से अपील की कि जो भी बच्चे क्लास नहीं कर रहे हैं वो जल्द क्लास करना शुरू कर दे ।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।