बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए युवा कांग्रेस ने शुरू किया "देश की आवाज़" अभियान।
location_on
Ranchi
access_time
08-Sep-20, 08:28 AM
👁 460 | toll 165
देश मे दिन प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा कांग्रेस के मोदी सरकार को घेरने के लिए रोजगार दो अभियान से साथ एक और देश की आवाज़ नामक कार्यक्रम को जोड़ दिया हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा कांग्रेस युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी के मुद्दे पर वक्तव्य देने के लिए मंच प्रदान करने जा रही हैं इस कार्यक्रम की विशेषता यह हैं कि जो युवा वक्ता बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें भविष्य में उनकी क्षमता अनुसार संगठन में प्रवक्ता बनने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
ताज़ा प्रकशित आकड़ो में जीडीपी में भारी गिरावट के मुद्दे पर झारखंड युवा कांग्रेस के प्रवक्ता उज्वल प्रकाश तिवारी ने मोदी सरकार पर आक्रमण करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा निरंतर की जा रही गलतियों के कारण आज देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई हैं वित्तीय वर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में जीडीपी दर -23.9 दर्ज की गई हैं जो एक ऐतिहासिक गिरावट हैं। नोटबंदी के बाद गलत जीएसटी और फिर अनियोजित लोकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी हैं सभी क्षेत्रों की वृद्धि दर में ख़तरनाक गिरावट होती जा रही हैं जिसके कारण बेरोजगारी दर में भी भयंकर रूप से वृद्धि होती जा रही हैं ऐसे में बेरोजगारी एक बड़ा संकट बनकर सामने आई हैं। जहाँ यूपीए सरकार से दौरान जीडीपी दर 10% के भी ऊपर थी वही आज अच्छे दिन का झांसा देने वाली सरकार के कार्यकाल में जीडीपी नकारात्मक दिशा में जा चुकी हैं और ऐसी विकट स्थितियों में भी अर्थव्यवस्था पर बात करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी मोर के साथ वीडियो शूट करने में व कुत्ते पालने और खिलौने बनाने वाली बातों में व्यस्त हैं वही वित्तमंत्री मंत्री जी अपने पापों का दोष भगवन पर मढ़ कर पल्ला झाड़ रही हैं। ऐसी स्थितियों में देश के बेरोजगारों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस "रोजगार दो" अभियान को तेज कर सड़क से लेकर सदन तक मोदी सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।