कब होगी jpsc और jssc परीक्षा, कब मिलेगा विद्यार्थियों को रोजगार ।
location_on
झारखंड
access_time
05-Sep-20, 02:31 PM
👁 788 | toll 250
जैसा कि सब जानते है कि jssc फॉर्म भरे एक साल होने को है और अभी तक परीक्षा को ले कर कोई भी सूचना नहीं मिली है वो भी उस सरकार से जो हर साल 5 लाख नौकरियां देने का वादा कर के सत्ता मे आये हैं । केंद्र सरकार तो 2 करोड़ हर साल नौकरी देने का झूठा वादा तो की ही थी राज्य सरकार का भी वादा झूठा ही निकला।
जो 5 लाख नौकरियां हर साल करवाने वाले थे वो अब 1000 सीट वाली परीक्षा jssc जिसको करवाने का पैसा बेरोजगार छात्र दे चुके हैं वो तक नहीं करवा पा रहे हैं। jpsc तो ये backlog के साथ लेने वाले थे और यहां एक नहीं हो पा रहा । आँख खोलिये और देखिए लोग कोरोना से ज्यादा आत्महत्या से मर रहे हैं।
.
विद्यार्थियों द्वारा ट्विटर पर नौकरी को ले कर ट्वीट किए जा रहे हैं पर सरकार के तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिल रहा है। ये कैसा अहंकार है कुर्सी पर बैठते ही हर पार्टी विद्यार्थियों को किए वादे भूल जाते हैं। हर महीने बेरोजगारी भत्ता भी देने वाले थे ये.. कहाँ है बेरोजगारी भत्ता। ना कोई स्टार्टअप को मदद करना है ना ही रोजगार देना है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।