पलामू पांकी प्रखण के हरखूआ गांव के समत किसी ने फेंका मांस और हड्डी का टुकड़ा ।।
location_on
पांकी (हरखुआ)
access_time
30-Mar-21, 06:04 PM
👁 508 | toll 202
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी से बड़ी खबर आ रही है।
पांकी प्रखण्ड के हरखुआ गांव के समत में किसी ने फेंका मांस और हड्डि का टुकड़ा ।
शुभम् सिंह//पांकी:- आस पास के ग्रामीणों में आक्रोश है ।
ग्रामीणों का कहना है की जिस किसी ने हमारे होली जैसे महापर्व में विध्वंश करने में का कोसिस किया हैं।
हम सभी अपने इस महापर्व को इस तरह विध्वंश होते नहीं देख सकते।
जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाए नही, तो हम सब रोड़ पर उतरेंगे और अनशन करेंगे।
आस पास के इलाके में सनसनी फैली है।
मौके पर पिपराटांड थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने पहुंच कर आश्वासन दिया की शाम तक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, साथ ही साथ लोगों को शांति बनाए रखने को कहा।
अभी ग्रामीणों में शांति में है।।।
मौके पर गोरख सिंह , उमेश सिंह, मनोज सिंह , कुंदन सिंह, बिमलेश सिंह , आलोक सिंह, डबलू विश्वकर्मा, अनुज मिस्त्री , संभू मिस्त्री, , मलखान सिंह , अरेंद्र सिंह , गुड्डू सिंह, उपेंद्र सिंह , रामकु सिंह , सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।