कनवाई पांकी में ABDUM की रखी गई आज आमसभा!!
location_on
कोनवाई (पांकी)
access_time
16-Mar-21, 05:04 PM
👁 485 | toll 164
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
बलिस्टर सिंह//कोनवाई (पांकी):-झारखण्ड राज्य के पलामू जिला के पांकी प्रखण्ड के कोनवाई स्थित डॉ बीरेंद्र कृष्ण रामबली उच्च विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 14 मार्च 2021 रविवार को आयोजित ABDUM पलामू जिला इकाई की आमसभा में महासंघ के 3 वर्ष कार्यकाल पूरा होने एवं पुरानी कमिटी भंग करके नई कमिटी बनाने के उद्देश्य से आमसभा के मंच पर *अजय एकेडमिक कोचिंग सेंटर, पांकी के संचालक एवं बनखेता गांव निवासी अजय कुमार सिंह (गुरुजी)* अपने दमदार भाषणों से आमसभा को संबोधित किए एवं समाज की कमजोरियों, कुरीतियों को उखाड़ फेंकने का समाज से आह्वान किए तथा समाज के युवाओं को निडर होकर पांकी विधानसभा क्षेत्र में कार्य करने पर बल दिए। अजय गुरुजी के ओजस्वी भाषणों से आमसभा में उपस्थित वक्ताओं सहित तमाम लोगों ने प्रभावित होकर इनका प्रशंसा किए। 👍👏💐
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।