जनता हाई स्कूल लोहारसी में पुलिस अंकल क्लासेस की हुई शुरुआत!!
location_on
लोहारसी (पांकी)
access_time
15-Mar-21, 06:13 PM
👁 905 | toll 309
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
लोहरसी जनता हाई स्कूल में पुलिस अंकल क्लास की हुई शुरुआत
दिनेश कुमार मेहता//लोहारसी(पांकी):-पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी के जनता हाई स्कूल में एसपी संजीव कुमार के आदेश पर पिपराटांड़ थाना पुलिस के द्वारा पुलिस अंकल क्लासेस की शुरुआत की गई! जिसमें थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण बच्चों का पढ़ाई बाधित हुआ था! जिसके लिए पूरे जिले में एसपी संजीव कुमार के द्वारा पुलिस अंकल क्लासेस की शुरुआत कराई गई जो सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चलेगी और उन्होंने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को जिले के कप्तान और हमारी ओर से बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा! वही पगार खुर्द के समाजसेवी मिंटू सिंह के द्वारा भी घोषणा की गई की जो भी बच्चे स्कूल में सबसे ज्यादा नम्बर लाएंगे स्कूल टॉप करेंगे! उनको मेरे द्वारा भी एक गिफ्ट दिया जाएगा! मौके पर डेली न्यूज़ संवाददाता दिनेश कुमार मेहता ने भी बताया कि हम भी पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद सरकारी महाविद्यालय से प्रशिक्षण का डिग्री लिया हूँ इन बच्चों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए समय निकाल कर क्लास लेंगे और अपने समाज में पत्रकारिता के साथ साथ शिक्षा को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे !
मौके पर योगदान देने वाले शिक्षक विनोद प्रजापति, विकेश कुमार सिंह ,विजय पाठक, अक्षय कुमार, सिंह सोनू कुमार, हर्षित सिंह कुमुद सिंह, सन्नी सिंह, पुलिस के जवान समेत अनेकों छात्र-छात्राएं शामिल थे!
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।