जीवन ज्योति परिवार ने स्व: भरत साव के परिवार को पहुंचाया आर्थिक मदद!!
location_on
साव टोला (कोनवाई)
access_time
14-Mar-21, 05:33 PM
👁 494 | toll 190
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
जीवन ज्योत परिवार ने स्व.भरत साव के परिजनों को आर्थिक मदद पहुँचाया
लौकेश कुमार//पांकी:-पांकी प्रखंड के कोनवाई साव टोला के 45 वर्षीय स्व.भरत साव के निधन के बाद असमर्थ परिवार को जीव ज्योत कोनवाई, पांकी के टीम संचालक पिन्टू कुमार सिंह और मीडिया प्रभारी लौकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आर्थिक मदद के रूप में सहयोग किया गया।
पीन्टू कुमार सिंह और लौकेश कुमार सिंह ने बताया कि जीवन जीवन ज्योत का लक्ष्य सेवा ही धर्म है।पीन्टू कुमार सिंह ने बताया कि जीवन ज्योत परिवार के माध्यम से हर संभव खाद्य समाग्री व बच्चे को पढ़ाई-लिखाई में मदद करने के लिए सदैव खड़ा रहेगें।जीवन ज्योत निरंतर अत्यंत गरीब,असहाय लोगों की मदद के लिए कटिबद्ध है।किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो टीम के सदस्य सदैव तत्पर रहते हैं।बताते चलें कि जीवन ज्योत के संस्थापक दुर्गेश सिंह है।जीवन ज्योत संस्था का कार्य पलामू जिला में गरीब-असहाय लोगो तक मदद पहुचाना बहुत ही सहारनीय व मानवता का मिसाल बन चुका हैं।साथ ही बताते चलें कि जिले में जीवन ज्योत लगातार 4 वर्षो से कार्य करते आ रहा है।
मौके पर अजय सिंह शिक्षक,सत्येंद्र सिंह,प्रेमनारायण जी, रोबिन कुमार,अजय कुमार,पुरषोत्तम कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।