पिपराटांड़ थाना पुलिस ने 30 किलो अवैध डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल!!
location_on
पिपराटांड़ थाना
access_time
12-Mar-21, 06:00 AM
👁 819 | toll 325
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पिपराटांड़ थाना पुलिस ने 30 किलो अवैध डोडा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल!!
पांकी के पिपराटांड़ थाना पुलिस ने बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे अवैध डोडा का व्यापार कर रहे तीन तस्करों को 30 केजी डोडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस संबंध में पिपराटांड़ थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम विदरा गांव से डोडा की तस्करी कि सूचना मिलने पर छापेमारी की गई जहां अरहर के खेत में कुछ लोग टोडा के साथ छुपे हुए थे पुलिस को नजदीक आते देख तीन व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस ने पकड़ लिया व उनकी निशानदेही पर प्लास्टिक के बोरे में रखे लगभग 30 केजी डोडा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में खुर्शीद अंसारी पिता मुस्लिम मियां ग्राम केलहवा, रब्बानी अंसारी पिता लियाकत अंसारी केलहवा, मोहम्मद अशफाक आलम उर्फ शक्ति पिता जिब्राइल मियां गढ़ गांव निवासी को गुरुवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही छापेमारी दल में थाना प्रभारी कर्मपाल भगत हवलदार संतु सोरेन के अलावे पुलिस बल उपेंद्र कुमार शीतल मुर्मू मुकेश कुमार ठाकुर शामिल थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।