महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर पांकी प्रखंड में मां भगवती कार्ड गैलरी & मां भगवती ऑनलाइन सेंटर का किया गया शुभ आरंभ!!
location_on
लोहरसी रोड पांकी (मोना आर्केट )
access_time
11-Mar-21, 10:01 PM
👁 1950 | toll 474
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
मां भगवती कार्ड गैलरी & मां भगवती ऑनलाइन सेंटर का पांकी में किया गया शुभारंभ ।
DAILY 🌐 NATION
सहायक सूत्र//पांकी :- लोहरसी रोड पांकी मोना आर्केट में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मां भगवती कार्ड गैलरी & भगवती ऑनलाइन सेंटर का किया गया शुभारंभ आरंभ।
देवो के देव महादेव पर जल ,दूध ,पुष्प अर्पित कर
पूजा अर्चना किया और देवो के महा देव से प्रार्थना किया की आप हम पर अपनी दृष्टि बनाए रखिए , हम आपके ही सहारे है, प्रभु!
पूजा अर्चना के बाद लोगो मे दुकान मालिक ग्राम गोंगों निवासी मनिकांत सिंह एवम् कुंदन सिंह ने प्रसाद वितरीत किया और लोगो से आशीर्वाद लिया।
इस ऑनलाईन सेंटर एवम् कार्ड गैलरी के खुलने से लोगो काफी खुशियां जताई, एवं साथ ही साथ मौके पगार पंचायत मुखिया पति श्री रणधीर सिंह ने कहा की इस दूकान के खुलने से लोगो को इससे काफी हद तक फायदा होगा।।।
मौके पर पगार पंचायत मुखिया पति श्री रणधीर सिंह, बहेरा निवासी रिंकू सिंह, एवम् गोंगों निवासी उपेंद्र प्रसाद सिंह,बिमलेश सिंह मुकेश सिंह ,कमलेश सिंह,नित्यानंद सिंह , चंदन कुमार सिंह, ऊदल सिंह ,इश्वरी सिंह, बिट्टू कुमार सिंह , चंदन कुमार सिंह , पिपराटांड़ निवासी उमेश सिंह, रमेश सिंह ,मनीष सिंह, करार निवासी निखिल कुमार सिंह , कूदन कुमार सिंह, पंकज महतो , आदि लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।