पांकी प्रखण्ड के कोनवाई पंचायत में धूमधाम से मना महिला दिवस।
location_on
PANKI (कोनवाई)
access_time
09-Mar-21, 06:31 AM
👁 651 | toll 274
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी प्रखंड के कोनवाई पंचायत में धूमधाम से मनाया गया महिला दिवस
लौकेश कुमार//पांकी:- पांकी प्रखंड के तेतराई शंकुल के तहत कोनवाई पंचायत भवन के प्रागंण में महिला दिवस का कार्यक्रम किया गया।मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित उपमुखिया पत्ति श्री रामबली सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाओं को अपने अधिकारों को जानने की जरूरत है सरकार द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए अनेक योजनाएं चला रखीं है जिससेे महिलाओं को आगे बढाया जा सकता है,जिसे जानने की आवश्यकता है।साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में अनेक कुरीतियाँ चल रही है जैसा दहेज प्रथा,भ्रुण हत्या,जैसी अनेक कुरीतियाँ है जो नारी समाज को पिछे ढकेलने का काम कर रही है।जरूरत है महिलाओं को शिक्षित होने की तबही महिलाओं की विकास सम्भव है।
मौके पर जिला सोशलमोबलाईजर सुरेश अग्रवाल,ब्लोक कोडिनेटर पच्चू राम,पुर्व मुखिया पति वृजदेव सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष बालमिकी सिंह भाजपा नेता लौरीक सिंह,महिला तेतराई संकूल पदाधिकारी दुर्गा देवी सुषमा देवी जासो देवी सहित J. S.L.P.S सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।