पांकी के मजदूर किसान महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस साथ ही साथ जल संरक्षण को लेकर किया गया विशेष प्रशिक्षण।
location_on
MK college, panki
access_time
08-Mar-21, 05:41 PM
👁 637 | toll 251
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी के मजदूर किसान महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, जल संरक्षण को लेकर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
पांकी प्रखंड के डंडार कला स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय के सभागार में सोमवार की दोपहर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त पहल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,!
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन के पश्चात स्वागत गीत से की गई जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा पदाधिकारी पवन कुमार व विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव डॉ बिंदेश्वरी सिंह एवं पुलिस निरीक्षक श्री प्रमोद रंजन नेहरू युवा केन्द्र के अक्षय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई! कार्यक्रम में वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने अपने विचार दिए व देश की महान प्रेरणादाई महिलाओं की चर्चा की गई, साथ ही नेहरू युवा क्लब के द्वारा वर्षा जल के संरक्षण को लेकर अनेक तरह के उपाय भी बताए गए,!!
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं भारत की अनेक वीरांगनाओं पर आधारित नाट्य मंचन भी किया गया, कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार राम नेहरू युवा केंद्र के अक्षय कुमार सहित प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह प्रोफेसर राजीव रंजन प्रोफेसर बंसीधर सिंह दिलीप कुमार सिंह रमेश प्रसाद सिंह जिला सिंह संतोष साहू सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।