क्या सिर्फ मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद ही झारखंड पुलिस कारवाई करेगी।
location_on
झारखंड
access_time
03-Aug-20, 09:04 AM
👁 2005 | toll 431
अगर आप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीटर प्रोफाइल देखेंगे तो वहाँ ऐसे बहुत से ट्वीट मिल जायेंगे जिसमें वो पुलिस को कारवाई करने को बोल रहे है। पर आपको एक भी ऐसा ट्वीट नहीं मिलेगा जहां कारवाई मे देरी होने पर डांट लगाया जा रहा हो।
तो क्या झारखंड पुलिस मुख्यमंत्री के ट्वीट का इंतजार करते है या उनको इंतजार करने को बोला गया है। हमने मुख्यमंत्री चुना है ना कि कोई अलार्म जो पुलिस को याद दिलाते रहे की कारवाई करनी है।
मतलब सोचने की बात है पब्लिसिटी कितना सर पर चढ़ गया है और जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।