बोरा को लेकर हुआ जांच निकला निराधार
location_on
सगमा
access_time
05-Mar-21, 07:06 AM
👁 390 | toll 149
बोरा के लिए भी बात हुआ था वह पूरी तरह निराधार हैं
हुआ यूं कि संगमा धान खरीदी केंद्र के लिए बोरा आया था लेकिन सगमा को गोदाम और स्कूल जिसमें पहले से खरीदी की जा रही थी वह पूरी तरह से भर चुका था लेकिन कुछ खाली बूढ़ा उतारना बाकी था इसी बीच गोदान इंचार्ज के द्वारा बोला गया कि बाकी बचे बोरा बीरबल पैक्स में उतार दो जो की B D O द्वारा धान खरीदी के लिए उपलब्ध कराया गया है लेकिन रात होने की वजह से truck ड्राइवर बीरबल पैक्स जाने से मना कर दिया और बोलने लगा कि मुझे सगमा में ही उतारने को बोला गया है तो बीरबल नहीं जाऊंगा और ड्राइवर ट्रक ले कर जाने लगा तो किसी तरह गोदाम इंचार्ज ने एक पिकअप की व्यवस्था कर के बाकी सभी बचे बोरे को उतरवाकर बीरबल पेक्स में भेज ही रहे थे कि कुछ लोग अफवाह के आधार पर उनका वीडियो बनाने लगे और और वायरल कर दिए बाद में यह पता चला की बुरा बीरबल पैक्स में भेजा गया है
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।