पांकी हॉस्पिटल में मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार हुए पत्रकार संजय कुमार गुप्ता!!
location_on
पांकी हॉस्पिटल
access_time
24-Feb-21, 12:09 PM
👁 2447 | toll 945
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
संवाद सूत्र पांकी (पलामू):- पांकी CHC हॉस्पिटल पदाधिकारी राजीव रंजन के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के कारण डीसी के आदेश के जांच उपरांत मनातू प्रखंड के रोजगार सेवक पांकी बस्ती निवासी संजय कुमार गुप्ता(पत्रकार) को थाना प्रभारी पवन कुमार ने भेजा जेल!
पुलीस ने बताया कि आरोपी संजय कुमार गुप्ता ने पांकी अस्पताल में कार्यरत डॉ राजीव कुमार सिंह के साथ मारपीट व रजिस्टर को फाड़ा था।
घटना के बाद चिकित्सा पदाधिकारी ने आरोपी संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाया था, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी रोजगार सेवक संघ पत्रकार संजय कुमार गुप्ता को जेल भेज दिया।।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।