सिर्फ 8 से 2 बजे तक किराना दुकान खोलने से नुकसान है या फायदा
location_on
गढ़वा
access_time
18-Jul-20, 06:18 PM
👁 761 | toll 202
आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स गढ़वा द्वारा निर्णय लिया गया है कि सारी दुकाने बंद रहेंगी और किराना दुकान 8 बजे से 2 बजे तक खुली रहेगी। पर ये सिर्फ 8 बजे से 2 बजे तक खोलने से, कम समय होने की वजह से एक ही समय पर ज्यादा लोग किराना दुकान पर जाएंगे जिससे कोरोना फैलने का और डर है।
दूसरा पहलू देखे तो अगर ज्यादा देर तक किराना दुकाने खुली रहेंगी तो लोग अलग अलग समय पर जायेंगे और एक ही समय पर कम लोग इकठ्ठा होंगे।
कर्नाटक के DGP भी 24 घंटे किराना दुकान को खोले रखने के लिए मार्च महीने में ट्वीट किए थे। जिसका स्क्रीन शॉट इस पोस्ट में संलग्न है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।