पगार नॉकआउट क्रिकेट T20 में महाकाल 11 ने फाइनल में जमाया कब्जा!
location_on
पांकी , loharsi
access_time
20-Feb-21, 06:26 AM
👁 461 | toll 170
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पगार नॉक आउट क्रिकेट टी 20 में महाकाल 11 ने फाइनल में जमाया कब्जा
पांकी से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार मेहता की रिपोर्ट
पलामू जिला के पांकी प्रखंड के पगार पंचायत के पगार नॉक ऑउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में महाकाल 11 और स्टार 11 लोहरसी के बीच फाईनल मुकाबला खेला गया जिसमें महाकाल 11 ने 20 ओवर में 155 रन बनाकर औऱ रॉक स्टार 11 ने उसके जबाब में 10 विकेट खोकर 88 रन ही बना पाई इस तरह से मैच में महाकाल 11 ने जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया!
मैच समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ़ बिटटू सिंह उपस्थित होकर विजेता टीम को 15 हज़ार की नगद राशि औऱ ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 8 हजार औऱ ट्राफी देकर दोनों टीम के खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाया औऱ कहा की खेल से आपसी सहयोग से खेलने से समाज में मिलाप बढ़ता है आज के मैच के मैन ऑफ द मैच सिन्तु औऱ मैन आफ द सीरिज सिंधु रहे!
मौक़े पर मैच के आयोजक मिंटू सिंह, अंकित सिंह ,जिन्दल सिंह, सुधीर मिश्रा ,सुपर पाठक ,अरविंद सिंह ,रणधीर सिंह, सुरेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।