मंझिआंव मेन रोड में बस स्टैंड से लेकर बकरी बाजार तक आज दिन भर छिट-फुट लगा रहा जाम।
location_on
मंझिआंव-गढ़वा
access_time
30-Nov-20, 08:37 PM
👁 903 | toll 420
मंझिआंव:- मंझिआंव बस स्टैंड से बकरी बाजार तक आज दोपहर से ही जाम लगना शुरू हो गया था। देखते ही देखते यह जाम महा जाम में तब्दील हो गया। ब्लॉक रोड और मेन रोड से चारों तरफ जाने वाले राहगीरों के अलावे दो पहिया से लेकर 4 पहिया वाहन को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी। प्रशासन द्वारा जाम हटाने बाद जाम टूट जाती पर फिर प्रशासन के चले जाने के बाद फिर से वही जाम का सिलसिला शुरू हो जाता। सोमवार की दोपहर लगी महाजाम में लोगों को कष्ट सहकर मजबूरन जाम से गुजरने को मजबूर दिखे।प्रशासन की भी दिन भर पसीने छूटते रहे,पर जाम से निजात नहीं मिल पा रहा था। लोगों को त्राहिमाम कह कर किसी तरह से मेन रोड से पार करना उसकी मजबूरी बन चुकी है। दूसरी बात ब्लॉक रोड और मेन रोड की जाम की समस्या अक्सर उत्पन्न होती रहती है। सबसे ज्यादा महाजाम ब्लॉक रोड मोड़ के पास देखने को मिला। छोटी बङी बाहन को आने जाने में परेशानी हर रोज की तरह सोमवार को भी मिल रहा था। । जाम लग जाने की सूचना पाकर मंझिआंव पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर किसी तरह जाम को हटाते नजर आए।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।