किशोरी की हत्या का खुलेगा राज
location_on
हरिहरगंज
access_time
12-Feb-21, 06:33 PM
👁 367 | toll 132
छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि हरिहरगंज में दर्ज कांड संख्या 23/21 हत्या मामले की गुत्थी जल्द ही सुलझाने के करीब पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इस हत्या की गुत्थी उस गांव के आसपास घूम रही हैं।पुलिस जल्द ही इस कांड के अंतिम चरणों का खुलासा कर देगी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।