10वीं की परीक्षा में सामरीन बानो प्रथम एवं शबनम आरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुखदेव हाई स्कूल मंझिआंव एवं आइडियल कोचिंग सेंटर, चंदना का मान बढ़ाया।
location_on
मंझिआंव
access_time
15-Jul-20, 10:13 AM
👁 1304 | toll 192
SK SHADAB ALAM 3.0 star
Public
एक कहावत है डूबती हुई किस्ती कभी पार नहीं होती और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। यह साबित किया है शकरकोनी-चंदना गांव की दो लड़कियों ने। सामरीन बानो और शबनम आरा। इनकी मेहनत आखिर रंग लाई । जैसे ही 8 जुलाई को मैट्रिक का रिजल्ट निकला विद्यार्थियों में अपना अपना परीक्षा परिणाम को देखने की होड़ लग गयी। हर कोई रिजल्ट सबसे पहले देखना चाहता था। कुछ लोग सहमे हुए थे तो कुछ लोग उत्साहित भी थे। और आखिर में सभी लोगों ने अपना अपना रिजल्ट देख लिया । लोग अपना- अपना रिजल्ट अपने - अपने दोस्त,भाई-बहन, माता-पिता , शिक्षक और रिश्तेदारों से बताने लगे। जब सामरीन और शबनम ने अपना रिजल्ट अपने घर वालों को बताया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके घर वालों ने अपने आस पड़ोस में खुसी की खूब मिठाई बांटी। मुखदेव हाई स्कूल मंझिआंव में सामरीन बानो ने 10 वीं की परीक्षा में 433 अंक लाकर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त की तो दूसरी तरफ शबनम आरा ने 430 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही लड़कियां शुरू से ही पढ़ने-लिखने में मेधावी रही हैं। इनलोगों ने इसका श्रेय अपने -अपने माता- पिता तथा आइडियल कोचिंग सेंटर, चंदना के शिक्षक शादाब सर, अल्तमश सर और हसनैन सर को दिया।
साथ ही इन्होंने मुखदेव हाई स्कूल के शिक्षकों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।