पांकी प्रखंड के अंतर्गत लोहरसी पंचायत में भाजपा के लोगों ने मनाया श्याम प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि।
location_on
पांकी (लोहरसी)
access_time
11-Feb-21, 05:18 PM
👁 688 | toll 283
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी के लोहरसी में भाजपा के लोगों ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दिन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि
पांकी से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार मेहता की रिपोर्ट
पलामू जिला के पांकी प्रखंड के लोहरसी चट्टी बाजार के प्रांगण में आज दिनांक 11 फरवरी 2021 दिन गुरुवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मना कर उनको याद किया! जिसकी अध्यक्षता अरुण सिंह ने किया और मौके पर विजय ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनके उनके जीवन के संघर्ष के बारे में लोगों ने बताया और मौके पर भाजपा के लोगों ने यथाशक्ति सहयोग राशि का दान दिया जिसे भाजपा कार्यालय में भेजा जाएगा ।।
मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विजय ठाकुर, लोहरसी मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, रंजय ठाकुर विनय मेहता,सुरेंद्र मेहता,महानंद सिंह, बचन मांझी, मदन गोस्वामी, नंदू सिंह अनिल गुप्ता, वकील मियां, शंकर गुप्ता, राजमुनी सिंह बलराम गोस्वामी , समेत दर्जनों लोग शामिल थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।