प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर पुनरीक्षण का कार्य शुरू।
location_on
Dandai
access_time
29-Nov-20, 06:14 PM
👁 353 | toll 144
डंडई प्रखंड सभी मतदान केंद्र पर विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर पुनरीक्षण का कार्य शुरू उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज अधिकारी श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर 28 और 29 नवंबर को कैंप लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 सूची के नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 और सुधार के लिए प्रपत्र 8 भरा जा रहा है।उन्होंने बताया कि 5 और 6 दिसंबर को भी विशेष अभियान के तहत प्रपत्र प्रपत्र 7 व 8 भरा जाएगा। साथ ही उन्होंने नए मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन लोगों को 1 जनवरी 2021 को उम्र 18 वर्ष हो या पहले कभी मतदाता सूची में नाम नहीं छुड़वाने पाए हैं। वे मतदान केंद्र पर आकर निश्चित रूप से नाम जोड़वा ले
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।