मालवाहक वाहनों के कारण रोड पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त
location_on
सहिजना, बांध के पास
access_time
11-Jul-20, 06:56 PM
👁 556 | toll 120
अगर आपको पूरे गढ़वा की सैर करवा कर ये पूछा जाए कि किस इलाके के रोड की स्थिति सबसे घटिया है तो आपका जवाब सहिजना होगा।
बाँध के पास वाले इलाके में तो स्थिति कुछ ऐसी हो चुकी है कि इस रोड से गुजरने वाले सभी मालवाहक वाहन जैसे कि ट्रैक्टर ने इस रोड पे और चार चाँद लगा दिया है। इनके कारण जो रोड पहले चलने के लायक थी उसमें काफी बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं जो हर वक़्त नई मुसीबत को न्योता देते रहते है। और सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इसपे न तो पार्षद न तो नगर पंचायत का ध्यान जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे वो भी कुछ बड़े हादसे के इंतजार में हों।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।