ग्रामीणों ने पुल को मरोमत किया
location_on
सतबरवा पलामू
access_time
31-Jan-21, 02:05 PM
👁 428 | toll 189
पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्मा मलय नदी पुल को ग्रामीणों द्वारा मरम्मत किया गया है बरसात के दिनों में मलय डेम स्पेलवे से पानी फ्लो उभर करन के बाद कर्मा छलकी मलय नदी पुल डैमेज और गड्ढे में तब्दील हो चुका था ग्रामीणों ने बताया की इस पुल से प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायत के अलावा लेस्लीगंज डबरा तरहसी सहित कई गांव को जोड़ता है पुल से हजारों लोक प्रतिदिन आते जाते हैं और नए पुल पर अभी तक मुकम्मल पथ तक नहीं बन चुका है लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां होता है छल किया पुल पर बरसात के दिनों में पुल के ऊपर से अधिक पानी होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां रहा था नए पुल पर मुकम्मल पथ नहीं होने के कारण फोर व्हीलर बाइक्स और ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था फोर व्हीलर बाइक नए पुल के पास मुकम्मल पत्र नहीं बना है उसी में गाड़ियां फंस जाती थी और वहां पर 10 भोलेन्टियर मौजूद रहकर पूरी बरसात लोगों को सहायता मदद करते रहेंhttps://o2osell.com/news/public_posts/n/?id=3082
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।