ठंड बड़ा जनजीवन अस्त व्यस्त
location_on
सतबरवा
access_time
28-Jan-21, 04:26 PM
👁 358 | toll 141
सतबरवा प्रखंड क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण लोग अपने घरों में रजाई का सहारा लेते हुए घरों में दुबके हुए हैं गुरुवार को लगभग दिन के 11:00 बजे तक धुंध और शीत लहरी के कारण एनएच 39 पर सभी गाड़ियां हेड लाइट जला कर चलते हुए नजर आए साथ ही ग्रामीणों ने सूर्य निकलने के साथ ही अपने घर से निकल रहे हैं और दिन ढलते ही अपने घरों में दुबक जा रहे हैं वही ग्रामीणों ने बताया कि इस धुंध और शीतलहर के कारण लोगों को काम करने जाने में काफी परेशानियां देखा जा रहा है और किसानों को फसलें काफी नुकसान होते देखा जा रहा है प्रखंड क्षेत्र के बकोरिया करमा सतबरवा नवरंगा समेत कहीं जगह पर सीतलहरी और धुंध गिरा
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।