पांकी प्रखण्ड कमल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह संतोष पलामू जिला खेल पदाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर खेलो को लेकर अवगत करवाए !!
location_on
प्रखण्ड:- पांकी
access_time
20-Jan-21, 12:37 PM
👁 967 | toll 385
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी प्रखंड कमल अध्यक्ष सिद्धांत सिंह संतोष पलामू जिला खेल पदाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर खेलों को लेकर अवगत कराए।
पांकी:- पलामू जिले के पांकी प्रखंड अध्यक्ष कमल अध्यक्ष सिद्धांत सिंह संतोष ने पलामू जिला खेल पदाधिकारी श्रीमान् उमेश लोहरा को पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार मुलाकात किया।शिष्टाचार मुलाकात के उपरांत खेल संबंधित चर्चा किया गया।तथा कमल कल्ब को विस्तार करने का भी वार्तालाप किया गया।सिद्धांत सिंह ने कहा कि खेल से संबंधित एंव उसके विकास अच्छे तरिके से प्रशिक्षित कर प्रतिभावना खिलाड़ियों को अवसर प्रदान कर उनको निखारा जा सकता है।
खिलाड़ियों को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर के खेलों में सीधें तौर पर सहभागिता उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है।साथी ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को मौका प्रदान करने के लिए प्रखंडों को जोन में बांट कर खेलों का आयोजन किया जाएगा।अथार्त प्रतिभावन खिलाड़ी गांव से निकालकर अपनी प्रतिभा का छटा बिखेर सके और सीधें तौर पर खेलों का आनंनद ले सके।
मौके पर कमल कल्ब सचिव कपिल देव सिंह, सचिव अमित कुमार चौहान,पकरिया पंचायत के सचिव मुकेश कुमार सिंह,सदर प्रखंड के अध्यक्ष शिव बच्चन तथा अन्य सदस्य लोग थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।