सतबरवा मलय डैम रोड पर बने गढ्ढे!
location_on
सतबरवा
access_time
19-Jan-21, 10:33 AM
👁 556 | toll 188
सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के मुरमा मलय डैम के रोड पर काफी गड्ढे बन गए हैं इस कारण गाड़ियां और लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह रोड घुटवा दरूआ अधमनिया सहित कई गांव को जोड़ता है वही मलय डेम को दीदार करने पर्यटक भी आते हैं उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना पड़ता है
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।