तीखा मोड़ जांजो पुल के समीप चैंबर ऑफ कॉमर्स पांकी इकाई ने लगाया ब्रेकर
location_on
पांकी
access_time
18-Jan-21, 02:41 PM
👁 465 | toll 200
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी:-पांकी बालूमाथ मुख्य पथ पर जांजो ग्राम के पास तीखा मोड़ के समीप चैम्बर ऑफ कॉमर्स पांकी इकाई ने तीन ब्रेकर बनाया है। चैम्बर अध्यक्ष पंचम प्रसाद ने बताया कि इस पुल पर लगातार गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो रही थी जिससे कई लोग काल के गाल में समा चुके है। उन्होंने बताया कि इस ब्रेकर के लिए SAJ (स्टेट ऑथरिटी झारखंड) से प्रमिशन लिया गया है। इस ब्रेकर के बन जाने से गाड़ी की स्पीड कम होगी जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के इस पहल को पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिटू सिंह तथा पांकी मध्य जिला परिषद पति राजीव रंजन सिंह एवं स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
मौके पर उमेश गुप्ता, रिंकू सिंह, उदय सिंह, रुपेश कुमार, महबूब आलम, रफी आलम, संजीव कुमार, नंदन कुमार, अखलेश प्रसाद, मदन प्रसाद, लखन कुमार, अजित कुमार,अखौरी प्रसाद, पप्पू प्रसाद मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।