नीलगाय के आतंक से जिका गांव के एक किसान है परेशान
location_on
जिका
access_time
17-Jan-21, 06:56 AM
👁 352 | toll 143
गढ़वा जिले के बरडिहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिका गांव मे नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हो जा रहे हैं | धनेश्वर सिंह ने बताया कि इस गांव में इतनी निलगाय के आतंक बढ़ गया है कि जंगल से दर्जनों से अधिक आकार लगे गेहूं की फसल को खाकर पूरी तरह से नुकसान कर दे रहे हैं | उन्होंने कहां की वन विभाग नीलगाय आतंक कम करें या किसानों को मुआवजा देने का प्रयास करें
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।