आदर्श कोचिंग सेंटर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक।
location_on
विशुनपुरा
access_time
21-Jan-24, 09:38 AM
👁 164 | toll 37
बिशुनपुरा आदर्श कोचिंग सेंटर के प्रांगण में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। सत्यनारायण ठाकुर विभूति की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 24 जनवरी टेंपो स्टैंड (चक-चक मोड़) स्थित सतनारायण ठाकुर विभूति के घर के प्रांगण में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाये जाने को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही उक्त अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को आने का आह्वान किया गया। सत्यनारायण ठाकुर विभूति ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जाति विशेष से हटकर समाज के कल्याण के लिए काम किये तथा निःस्वार्थ भाव से जीवन भर लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहे और जननायक बने। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर ही राज्य और देश का विकास संभव है। युवा समाजसेवी बलराम पासवान ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर अधिकांश समय तक विपक्ष की राजनीति की उसके बावजूद भी उनकी जनता के बीच जड़े गहरी थी।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुवनेश्वर राम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार की राजनीति में गरीबों और दबे- कुचले की आवाज बन कर उभरे थे। उनके द्वारा किये गए कार्य अमिट हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर मनोज कुमार रवि, परमानंद ठाकुर, फेकू ठाकुर, अजीत कुमार, मनदीप ठाकुर,सीताराम ठाकुर,संजय ठाकुर,रामराज पाण्डेय,राजू ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।