GPPFT फोरम पंचायतों को सुदृढ़ करने में मददगार: कमल
location_on
Garhwa
access_time
14-Jan-24, 08:47 PM
👁 181 | toll 42
रंका। प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम के अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ करने हेतु प्रखंड के सभी मुखिया, सचिवों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियो ने भी भाग लिया। उक्त बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडिकेटर का समीक्षा और बेहतर करने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से सभी ग्राम पंचायतों में GPDP को बेहतर रणनीति बनाकर उसका क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से GPPFT फोरम के गठन की बात की गई, जिसमे मुखिया के अध्यक्षता में सभी वार्ड मेंबर, पूर्व जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी सदस्य, शिक्षा विभाग के सदस्य, स्वयं सहायता समूह एवं युवाओ को शामिल करने की बात की गई। बैठक में इस फोरम को प्रत्येक महीने कराने की बात की गई। प्रोग्राम मैनेजर कमल मिश्र ने कहा कि GPPFT फोरम के गठन से पंचायतों की समस्याओं के निराकरण में तेजी आएगी। सभी पंचायत में 06 से 14 साल के बच्चो का स्कूल/आंगनवाड़ी में शत प्रतिशत नामांकन हेतु जीरो ड्रॉपआउट पंचायत मिशन के संकल्प को भी दोहराया गया।
इसके अलावा 10 फ़रवरी से चलने वाले एमडीए प्रोग्राम अंतर्गत फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को पंचायत में बृहत रूप से जनजागरूकता फैलाने के लिए सभी मुखियाओं को आह्वान किया गया। इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर कमल मिश्र, प्रोग्राम लीडर कामेश कुमार, शिल्पा कुमारी, जहीर व गांधी फेलो दुर्गेस तिवारी एवं सत्यम ने बैठक को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी। बैठक में प्रखण्ड से JSLPS BPM, लेडी सुपरवाइजर, नाज़िर समेत प्रखंड के सभी मुखिया एवं सचिव समेत कुल 48 लोग उपस्थित रहे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।