खरौंंधी के चौरिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनायी गयी पुण्य तिथि
location_on
Garhwa
access_time
07-Jan-24, 12:18 PM
👁 91 | toll 49
खरौंंधी(गढ़वा)। शुक्रवार को गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड के चौरिया गांव में पटेल चौक पर लगे सरदार पटेल जी के प्रतिमा पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 73वें पुण्यतिथि के अवसर पर कुर्मी जिला महासचिव गढ़वा गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में कुर्मी समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाया गया। मौके पर श्री चौधरी ने बताया कि सरदार पटेल देश के ऐसे एक नेता थे जिनको लौह पुरुष का उपाधि मिला सरदार पटेल जी ने 562 राज्यों के एक सूत्र में बांधकर एक नए भारत का निर्माण किया सरदार पटेल जी का जन्म 1875 ई को हुआ था और उनका निधन 15 दिसंबर1950 को हुआ था ।सरदार पटेल को अगर प्रधानमंत्री बनाया जाता तो आज कश्मीर का मुद्दा नहीं होता सरदार पटेल जी को 13 मत मिलने के बावजूद भी प्रधानमंत्री बनने से रोका गया यह एक साजिश के तहत उनके साथ ऐसा किया गया। आज अगर प्रधानमंत्री होते तो देश का दिशा और दशा कुछ और होता समाज से आग्रह करता हूं कि एक जुटता का परिचय दें ताकि कुर्मी समाज को राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके अगर हम सभी एकजुट नहीं हुए तो हमारा हक और अधिकार नहीं मिल पाएगा ।मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार चौधरी ,बैजनाथ चौधरी, मनोज चौधरी ,जमुना चौधरी ,धंजय कुमार पटेल, लक्ष्मण चौधरी, चद्रमण चौधरी, श्रीकिसून चौधरी आदि मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।