प्रमुख ने बीडीओ, सीओ और एमो के पदस्थापना को लेकर मंत्री को सौप आवेदन!
location_on
Garhwa
access_time
05-Jan-24, 07:39 PM
👁 95 | toll 50
केतार प्रखंड के प्रमुख चंद्रावती देवी ने झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नाम पत्र लिखकर केतार प्रखंड में बीडीओ सीओ एवं एमो को पद स्थापना करने को लेकर आवेदन दिया है, आवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्रखंड में बीडीओ,सीओ और एमो की पद्स्थापना नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है जिसके कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं की जानकारी गरीब लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। आपको बता दें भवनाथपुर बीडीओ नंदजी राम को ही केतार प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे प्रखंड भवन में कब आते है कब जाते हैं किसी को पता भी नहीं चलता है। और अभी तक प्रखंड में किस-किस दिन बीडीओ को बैठना है इसको लेकर तिथि भी निर्धारित नहीं की गई है जिसके कारण प्रखंड की विकास योजनाएं पूरी तरह बाधित हो रहा है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।