कड़ाके की ठंड में केतार प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं!
location_on
केतार प्रखंड
access_time
29-Dec-23, 12:59 PM
👁 97 | toll 49
केतार में पिछले 8 -10 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसके वज़ह से राहगीरों और दुकानदारों लोगों को ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण ठंड के वजह से सरकार ने सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसके बावजूद यहां के प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।यहां ठंड से परेशान राहगीरों को देखते हुए केतार मुखिया प्रमोद कुमार और मुकुंदपुर मुखिया मुंगा साह ने बस स्टैंड सहित अन्य अलग-अलग चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था शुक्रवार की देर शाम शुरू की है। वहीं मुखिया प्रमोद कुमार ने बताया कि ठंड के कारण केतार बाजार क्षेत्र में कई लोग बस पकड़ने पहुंचते हैं वहां देर शाम तक रात भर काफी ठंड का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए केतार बाजार चौक चौराहों सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, उपमुखिया संजय पाल, चंदन कमलापुरी, नीरज कमलापुरी, आशीष जायसवाल,अशोक कुमार, राकेश कमलापुरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।