भंडरिया में युवक ने फांसी लगाकर कि आत्महत्या!
location_on
भंडरिया प्रखंड
access_time
29-Dec-23, 12:51 PM
👁 117 | toll 40
भंडरिया थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी गोविंद शर्मा ने बीती रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। भंडारिया पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद शर्मा सोमवार के शाम को शराब पीकर घर आया था।उसने रात्रि में खाना खाकर अपने रूम में सो गया। आधी रात में घर के अंदर फांसी लगाने के भयानक परिजनों को लगी। परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़कर मृतक को फांसी के फंदा उतारा,तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में रामानुजगंज अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।