टंडवा पंचायत सचिवालय में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
location_on
Ramna
access_time
29-Dec-23, 12:49 PM
👁 115 | toll 33
रमना -प्रखंड के टंडवा पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का समाप्न हुआ।इसके पहले जिप अध्यक्ष शांति देवी ,डीसीएलआर अब्दुश सहमद,बीडीओ संजय कुमार,सीओ बासुदेव राय,मुखिया संतोष कुमार सिंह नें संयुक्त रुप से दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में परिसंपतियों के वितरण के साथ साथ मनरेगा से कुप निर्माण,दीदी बाड़ी योजना की स्वीकृति दिया।योजना के स्वीकृति पत्र प्राप्त होेने के बाद लाभुकों में खुशी देखी गई।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों नें कहा कि सरकार जरुरमंदों के घर तक पहुंच कर विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों नें बारी बारी सभी स्टालों का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उप प्रमुख खजीदा बीबी,बीडीसी बुधन सिंह,रमना मुखिया दुलारी देवी,सिलीदाग मुखिया अनिता देवी,बहियार खुर्द मुखिया सोनी देवी,बहियार कला मुखिया सावित्री देवी,पंचायत सचिव मोहम्द हुसैन सहित प्रखण्ड सह अंचलकर्मी मौजूद थे।शिविर में विभिन्न योजनाओं से जुड़े कुल 1501 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 676 आवेदन अबुआ आवास का शामिल है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।