ए पी ए डी पब्लिक स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण गुरुवार से
location_on
खरौंधी
access_time
29-Dec-23, 12:45 PM
👁 115 | toll 35
खरौंधी। अंबालिका एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट से संचालित एपीएडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, बाल सांसद के सभी पदाधिकारी एवं छात्र-छात्रा अभिभावक आपातकालीन बैठक कर गुरुवार से शैक्षणिक भ्रमण कार्य करने हेतु सहमति जताई। जिसमें शैक्षणिक भ्रमण करने के लिए बस द्वारा विभिन्न स्थान पर पहुंचकर शैक्षणिक भ्रमण कर सभी विद्यार्थी अपने स्कूल डायरी में नोट करेंगे साथ ही साथ वनभोज का भी आयोजन किया गया है।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोग शैक्षिक भ्रमण हेतु दिनांक 28 दिसम्बर 2023 से शुरू करेंगे और 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त करेंगे,यह शैक्षणिक भ्रमण लगातार चार दिनों का होगी जिसमें सभी छात्र-छात्राओं अभिभावक एवं शिक्षक, कर्मचारियों गर्म कपड़े पहन कर और कुछ गर्म कपड़े लेकर विद्यालय प्रांगण में दिनांक 28 दिसम्बर 2023 को सुबह 8:00 बजे ससमय पहुंचने की अपील की ।
इस मौके पर विद्यालय का निदेशक धनंजय कुमार, शिक्षिका चंचला कुमारी, रीमा कुमारी, पूजा कुमारी, पंकज कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र मेहता, अंतू चौधरी आदि कई लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।