जन प्रगतिशील मुस्लिम एकता मंच के द्वारा कंबल वितरण किया गया।
location_on
मंझिआंव
access_time
01-Dec-23, 04:13 PM
👁 211 | toll 77
मंझिआंव- ज़न प्रगतिशील मुस्लिम एकता मंच के सरपरस्त हाजी अशफाक खान के द्वारा मदरसा मंजुरूल उलुम कामत में मदरसा में अध्ययनरत्न बच्चो के बीच कम्बल वितरण किया गया। मौके पर मदरसा के प्रिंसिपल कारी सफीर साहब और मदरसा में कार्यरत सभी शिक्षक मौजूद थे। साथ ही मौके पर जन प्रगतिशील मुस्लिम एकता मंच के सदस्य- मसीहुद्दीन खान, मीडिया प्रभारी- शाहबाज खान, उपसंयोजक- शादाब सर मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।