whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24529773
नूतन टीवी एप गूगल प्ले से इनस्टॉल करें । Get it on Google Play
Loading...

बिशुनपुरा के पतागडा़ स्थित उ.प्रा.वि. के छात्र गिरकर हुआ घायल, सर से बहता रहा खून, शिक्षक ने नहीं ली सुधी।

location_on विशुनपुरा access_time 05-Nov-23, 04:03 PM

👁 161 | toll 44


share

Anonymous
Public

बिशुनपुरा प्रखंड के पतागड़ा नहरी टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में खेलने के दौरान एक बच्चा गिरकर घायल हो गया। प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय वन क्लास में अध्यनरत छात्र पतागडा़ निवासी उल्फत अंसारी का पुत्र अयान राजा है। आपको बताते चले की छात्र अयान राजा खेलने के दौरान फर्श पर गिर जाने से सर में गंभीर चोट लगा, चोटिल बच्चे का सर से खून गिरता रहा लेकिन कोई शुद्ध लेने वाला नहीं था। लापरवाही का आलम यह रहा कि विद्यालय के शिक्षक शेख अनवर हुसैन ना ही चोटिल बच्चे की सूचना परिजनों को दी और ना ही उसके घर तक पहुंचा। और देखते ही देखते 2 घंटे तक बच्चे की सर से खून बहता रहा। और छात्र दर्द से कहरता रहा फिर भी शिक्षक को दया नहीं आई। विद्यालय में उस समय मेडिकल किट की व्यवस्था नहीं थी, जो घोर लापरवाही को दर्शाता है। वही विद्यालय के बच्चों ने मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने का आरोप भी शिक्षक शेख अनवर हुसैन पर लगाया। चोटिल बच्चे का पिता उल्फत अंसारी बताते हैं कि मेरा बच्चा 2 घंटे से दर्द से चिखता -चिल्लाता रहा लेकिन शिक्षक इस पर ध्यान नहीं दिये। जब घटना की जानकारी किसी छात्र के माध्यम से हुआ तो हम विद्यालय पहुंचे और बच्चे को प्राथमिक उपचार कराया। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना में परिजनों को सूचना नहीं देना शिक्षक की घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय से 10 -15 मीटर की दूरी पर नहर भी है जिसमें बच्चे अक्सर खेलते हुए दिखे जाते हैं यदि शिक्षक का इसी तरह की लापरवाही रहा तो कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। उन्हें कहा कि सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि शिक्षक सेख अनवर हुसैन इसी गांव के रहने वाले हैं जिसे तत्काल यहां से हटकर किसी दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाय। अभिभावक उल्फत अंसारी ने इसकी लिखित सूचना थाने को दी। वहीं शिक्षा विभाग को भी इसकी सूचना देने की बात कही। वही प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में मेडिकल किट खत्म हो गया है, घायल बच्चा को उसकी बहन के साथ घर भेज दिये हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सीआरपी महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में किसी बच्चे को चोटिल या तबीयत खराब होने पर अभिलंब उपचार करना है। या बच्चे को घर तक पहुंचना है या इसकी सूचना अभिभावक को देना है। शिक्षक की लापरवाही को जांच कर इस पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पाकर पहुंची प्रमुख दीपा कुमारी ने घायल छात्र आयन राजा से मुलाकात कर लिया जायजा। शिक्षक की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी से करने की बात कही।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।




Trending Public Posts :


#1
ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,
access_time 06-08-2022, 08:49 PM

#2
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल
access_time 29-09-2021, 08:09 PM

#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत
access_time 30-03-2022, 12:51 PM

#4
#Pattern change
access_time 01-12-2023, 02:31 PM

#5
आईईएल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
access_time 09-01-2021, 11:48 PM