भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने लगभग 11 करोड़ की लागत से पथ निर्माण का किया भूमीपूजन!
location_on
Ramna
access_time
04-Nov-23, 04:56 PM
👁 192 | toll 48
विधायक भानू प्रताप शाही के द्वारा रमना प्रखंड के मानदोहर एवं सपही में दो अलग-अलग पथ निर्माण योजना का भूमिपूजन शुक्रवार को कराया।पीएमजीएसवाई योजना के तहत एन एच 75 सड़क मडवानिया पंचायत भवन से भागोडीह होते रमना डंडई मार्ग के दुधवानिया मोड़ तक 5.2 करोड़ तथा रमना प्रखंड कार्यालय मोड़ से बनखेता होते सपही मिशन स्कूल तक 6 करोड़ कि लागत कुल 11 करोड़ 2 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जाना है।सपही देवी धाम के समीप लोगो को संबोधित करते हुए भानुप्रताप शाही ने कहा कि रमना प्रखंड सहित पूरे विधान सभा के लगातार विकास कार्य कर रहा हु।उन्होंने कहा कि आज झारखंड प्रदेश की विकास अवरुध हो गई है।बालू के अभाव में गरिबो का घर नही बन पा रहा है।नीति के अभाव युवाओ को रोजगार नही मिल पा रहा है।प्रदेशवासी ऐसी सरकार को बदलने का संकल्प ले चूकी है।इस अवसर पर सीओ बासुदेव राय,मुखिया स्विटी वर्मा,सावित्री देवी,भाजपा नेता भगत दयानंद यादव,मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छोटू कुमार सिंह,जोखू सिंह,राजेश सिंह, अमित प्रकाश सहीत कई लोग उपस्थित थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।