लक्ष्मी पुजा के अवसर पर कुपा (दामर) में कृष्ण लीला सिरियल कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन
Copied Content : No Earning
location_on
खरौंंधी
access_time
02-Nov-23, 07:03 PM
👁 175 | toll 0
खरौंंधी( गढ़वा ):प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम कुपा टोला दामर में बुधवार को लक्ष्मी पुजा के अवसर पर न्यु आदर्श युवा क्लब के द्वारा आयोजित कृष्ण लीला सिरियल कार्यक्रम का उद्घाटन झामुमो के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पाण्डेय, खरौंंधी जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान,कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम, पंचायत समिति सदस्य पुर्णिमा देवी, झामुमो प्रखंड सचिव मिथलेश राम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फिता काटकर कृष्ण लीला सिरियल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही इस मौके पर झामुमो के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पाण्डेय ने कहा की सर्वप्रथम मैं इस क्लब को बहुत बहुत बधाई देता हूं जो इस छोटे से टोले में इस प्रकार का कार्यक्रम करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।कृष्ण लीला सिरियल को देखकर उसे नज़र अंदाज न करें उसे अपने जीवन में उतारें कृष्ण लीला सिरियल से बहुत सारे सिख मिलता है। वहीं जिला परिषद सदस्य खरौंंधी धर्मराज पासवान ने कहा की भगवान कृष्ण के द्वारा स्थापित जनकल्याण की भावना को अपने जीवन को सफल बनाना हम सभी सनातियों का धर्म है।
वही कार्यक्रम का संचालन राम प्रसाद यादव ने किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बसंत यादव, विमलेश चौधरी , वार्ड सदस्य वार्ड नं० 11शिला देवी, वार्ड सदस्य वार्ड नं०12 प्रविंद गुप्ता , शंकर प्रसाद गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, देवेन्द्र यादव, कमेश्वर प्रसाद यादव,न्यू आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष निरंजन साह, सचिव एस कुमार यादव, उपाध्यक्ष बाबुलाल यादव, कोषाध्यक्ष किर्तन यादव, उपसचिव विष्णु यादव,संचालक रामप्रसाद यादव , उपसंचालक पि॰ के॰ यादव , निर्देशक सुनिल यादव (युवा समाजसेवी), व्यवस्थापक संजय यादव, सहयोगी संदेश यादव ,उपनिर्देशक मुकेश साह , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।