उपडाकघर के नए भवन में शिफ्ट होने के अवसर पर हुआ उद्घाटन समारोह का आयोजन!
Copied Content : No Earning
location_on
Ramna
access_time
02-Nov-23, 07:00 PM
👁 177 | toll 0
रमना- डाक घरों को हाई टेक बनाया जा रहा है ताकि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलव्ध करायी जा सके। उक्त बातें डाक अधीक्षक पलामू प्रेमजीत कुमार ने रमना उपडाकघर के नए भवन में शिफ्ट होने के अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इसके पूर्व उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण एवं पूजाअर्चना कर नये भवन में डाकघर के संचालन की शुरुआत की। डाक अधीक्षक ने कहा कि अब नए स्वरूप में डाक घर नजर आयेगा। जल्द ही आधार पंजीकरण केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाएं भी डाकघर में उपलव्ध करायी जायेगी।उन्होंने डाक घर के मानक के अनुरूप भवन बनाकर देने के लिए मकान मालिक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया । डाक अधीक्षक ने कुछ वर्ष पूर्व डाक घर मे हुई गड़बड़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अतीत को भूलकर नये भवन में नये तेवर के साथ काम किया जायेगा ताकि जनता के विश्वास को फिर से जीता जा सके।उन्होंने कहा कि यहां के सभी कर्मी काफी ऊर्जावान है।इनके मेहनत और लोगो के सहयोग से जल्द ही रमना एक आदर्श डाकघर बनेगा।कार्यक्रम को डाक निरीक्षक नगर उंटारी आशीष पांडेय,डाक निरीक्षक हुसैनाबाद सुमन कुमार समानता,ओवरसियर एसके सिन्हा,रविरंजन पांडेय,निर्माल कुमार एवं उस्मान मिया ने सम्बोधित किया।धन्यबाद ज्ञापन उप डाकपाल रामु गुप्ता ने किया।जबकि मौके पर सहायक उप डाक पाल सुरेंद्र सोरेन,बीपीएम गोपाल राम,रामप्रीत प्रजापति,मनोज सिंह,निक्की गुप्ता,दिलीप सिंह,राज कुमार बैठा,पंकज गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।